Pages

Monday, June 15, 2020

एहसास | Ehsas | Heart Broken Shayari

पूछा उसने
बन गया मजाक मेरे प्यार का
या अब भी कोई कसर बाकी है?

क्या बताओ अब उसको
तेरे दूर जाने के बाद
तेरे पास होने का,
 एहसास हो गया है ।
और जिंदगी तो जैसे ,
अब एक बोझ सा हो गया है ।

उठती है टीस मेरे दिल मे
तेरे इन कहे हुए
आखिरी शब्दो से
कि जो होना था, वो तो हो गया
लेकिन अब  मेरे दिल का जख्म
भी नासूर सा हो गया ।

        Written by Rashpal Singh



शतरंज | Shatranj | Best Motivational Poetry

ये दुनिया ना शतरंज सी हो गई है
यहां शह और मात का खेल चलता ही रहता है
तुम भी अपनी अगली चाल सोच के रखना
क्योंकि यहां
पहले गले मिलते है
फिर,  पीठ पर छुरे चलते है

बेशक तुम अपनी मंजिलो की तरफ उड़ो
पर अपने पंखो का ध्यान रखना
अगर किसी को भनक भी हो गई ना
कि तुम तरक्की की ओर उड़ रहे हो
तो ये वो दुनिया है
यहां पैर पैर पर पर काटने वाले मिलते है।

लोग ना सीने मे नफरत की आग लिए घूम रहे है
और जिन्हे तुम अपना अपना कहते हो
जरा इनसे अपना घर बचा के रखना
क्योंकि इन्ही अपनो मे
घर जलाने वाले भी मिलते है।

               Written by - Rashpal Singh



अपनी वाणी पर ज्ञान की लगाम डाल लो,
फिर चाहे सारी दुनिया गुलाम कर लो।



वाह रे ! प्यार
गुलामी मुझे उसकी करनी है
लेकिन कैद वो है दिल मे मेरे ....




बेखबर | Bekhabar

तू जान बूझकर
बेखबर रह मेरी मोहब्बत से
अगर
मैंने तिनका तिनका
तेरे दिल की रिहासत का
तो मुझे इश्क का तुफान कौन कहेगा ।



ख्वाब | khwab

मैं जब भी,  ख्वाबों के पीछे भागा
तो दुनिया बोल उठी,
ऐसा मत करो
तुम्हारे इरादे नाकामयाब होंगे ।
मगर
मैंने भी जिद्द पकड़े रखी
और लिखना शुरू कर दिया
ऐ दुनिया वालो
अब बोलो क्या सलाह दोगे।



बेवफाई  | Bewafayi | Shayari ghazal

हम से दूरियां
गैरों से हस हस के बातें
और मुझसे खेल रुसवाई का
करके खुद ही खता
वो बेवफा ...
कारण मुझसे पूछने आई,
बेवफाई का।

बड़ी आसानी से कर गई
वो मेरे अरमानो का सौदा
और
करके मुझसे धोखा
वो बेईमान ..
कारण मुझसे पूछने आई,
बेईमानी का ।

तोड़ दिया उसने वादा जो
किया था साथ निभाने का
और  करके तन्हा भीड मे मुझे
जालिम ...
कारण मुझसे पूछने आई,
तन्हाई का।



चेहरे से क्या खाक पढ़ोगे
चोट तो दिल पे खाई है
अब गम तो इस बात का है
साहब
कि गम छुपाने की अदाकारी भी
उसी ने सिखाई है।



इश्क को पलने दो अपने अंदर
आखिर प्यार का लावा कब तक संभालेंगा दिल के ज्वालामुखी से



देखते रहो बस
कुछ बोलो मत
ये इश्क है जनाब
खुद ही बोलेगा।



मिटा डालो मे उस शाम को
मजबूर कर दिया था जिसने तब
ऐसी उलझन मे डाल दिया था मुझको
आखिरी लफ्ज बोला था मैंने तुमसे जब



मशहूर होने के दो तरीके साहब
बुरे बन कर,  लोगों की आंखो मे खटकते रहो
या
अच्छे बन कर, लोगों के दिलों मे बसते रहो।



ए दिल प्यार फिर से हो रहा है तुझे
पर इस बार धोखा नही खाऊँगा मैं
कर ना दे, तू मुझे फिर से बर्बाद इसलिए
तेरे एरिया मे लाकडाऊन लगाऊंगा मैं।



मिलता है आसानी से इसलिए बेकदर कर दिया ।
कीमत पता है जिन्हे पानी की, उन्होंने कंधे पर धर लिया ।



एक बात जान लेना, बहुत अहम है तेरा
ये जो तू बार बार सोचता है
ना कुछ नही कर सकती मै, वहम है तेरा 

No comments:

Post a Comment