Pages

Friday, July 17, 2020

मेहनत | Mehnat | shayari | Best Motivational shayari

कहीं तो मेहनत से बोए हुए, 
खेतो के खेत डूब जाते है ।

और कहीं जमीन jameen पर यूं ही
बिखरे हुए बीज भी उग आते है।

कई तो सात जन्मों की कसमें खा के भी
अधूरे रह जाते है।
और कई तो दूर दूर रहकर भी पूरे हो जाते है।

कई ऐसे समझदार है यहां
 जिन्हे बोल बोल कर समझाना पड़ता है।
और कई ऐसे ना समझ भी है यहां
जो इशारो isharo इशारो मे ही समझ जाते है ।

कई तो है किस्मत की रहम पर यहां
और कई तो किस्मत kismat को चुनौती दे आते है।
कई तो सिर्फ चांद सितारो की बाते ही करते है
जो करते है कर्म वो खुद ही चांद पर कदम रख आते है।

कहीं तो इतनी बारिश barish होती है यहां,
कि सपनो के घर बह जाते है।
और जो करते है दुआ दिन रात
एक पानी बूंद के लिए,
वहां तो काले बादल भी ऊपर से ही होकर गुजर जाते है



इश्क | Ishaq | shayari | best Motivational shayari


कायनात का सबसे उम्दा एहसास है
आपके अंदर इश्क  का पैदा हो जाना।
पर बातों पर इसकी बुनियाद नही टिकती 
सबसे मुश्किल है इसको निभाना ।

इश्क तो काम से भी होता है
इश्क ishaq तो इंसान से भी होता है
पर सबसे खतरनाक पहलू है
इसे पाने के लिए गलत राह पर चले जाना

आपके इर्द-गिर्द कुछ नही बदलेगा 
जब तक खुद को अंदर से नही बदलते 
अच्छाई का राज तब तक नही आएगा जब तक 
आप भीतर छुपी  बुराई के खिलाफ बगावत नही करते ।
अच्छे व्यक्तित्व की निशानी nishani है विचार करना 
और आपको पतन की ओर ले जाता है
आपके विचारों का सिमट कर रह जाना।

अगर बीते कल की परेशानी मे रहोगे 
तो आपका आने वाला कल भी 
आज की तरह परेशानी मे ही गुजरेगा ।
पतझड़ का शोक मनाने से अच्छा है
आने वाले मौसम की तैयारी की जाए
क्योंकि मौसम mosam का काम है समय के साथ बदल जाना।

आजाद पंछी की तरह खुले आसमान मे तभी उड़ पाऊगे
जब धरती से ही हौंसले की उड़ान भरोगे।
गुलाब के साथ कांटे, और कमल kamal तो कीचड मे ही मिलता है
ऐसे ही कष्ट तो जीवन के हर मोड पर मिलता है
इन कष्टों से लड़ने के लिए हौंसले बुलंद रखो
क्योंकि जिंदा दिलो की निशानी नही है
लड़ाई से पहले ही हार मान जाना ।



#prem

ढाई शब्द जिनमे बड़े गहराई
जब समझ गए दो दुश्मन भी इसे
इसने दोनो की दूरियां मिटाई है।



#zindagi

एक दूसरे की जिंदगी बन गए
जिंदगी के लम्हे इस तरह से थम गए
अब दिखता नही मुझे तुम्हारे बिना
कोई और आस पास भी
इस तरह तुम मेरी खुदाई बन गए ।




दुनियां में बड़ी बहन ही ऐसी होती है
जिसकी दुआएं मां जैसी होती है




ना रहम है, ना दर्द उठता है
आंखे फेरते है गरीब की हालत देखकर
मदद के लिए हाथ नही बढता अब तो
जमीर मर चुका है इंसान मे अब
ये खबर है सबको।


No comments:

Post a Comment