Pages

Friday, May 22, 2020

फोन और आग || Phone and Fire

सर्दी के दिन थे। मै और मेरे दोस्त कालेज ट्रेन से आया जाया करते। हमारे कालेज के पास ही रेल्वे स्टेशन था। दोपहर को हम अपनी क्लास खत्म करके स्टेशन पहुंच जाते। हम अक्सर ट्रेन के आने से एक घंटा पहले ही पहुंच जाते । वहा पर भीख मांगने वाले इधर उधर लोगो से भीख मांगते रहते।



वही पर एक बुजुर्ग जो थोड़ा दिमागी तौर से सही नही था, घूमता रहता और भीख मांगता रहता। बहुत थोड़े लोग थे जो उसे पैसे देते थे, नही तो उसे देखकर सब भागने लग जाते। एक दिन बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही थी। हमे छुट्टी हुई ओर मैं और मेरे दोस्त स्टेशन पहुंच गए ।  हमने देखा के टिकट खिड़की के थोड़ी दूर वही बुजुर्ग भिखारी बैठा आग जलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ठंड की वजह से आग नही जल रही ।

सभी लोग उसे देख रहे है पर उसकी मदद कोई नही कर रहा । इतने मैं दो लड़के आए जो हमारे कालेज के ही थे। उन्होंने उस भिखारी को देखा और हंसते हुए बुजुर्ग भिखारी के पास जाकर बैठ गए । सभी लोग उन्ही की तरफ देखने लगे।
 पहले तो उन दोनो ने आग जलाने की बहुत कोशिश की,  पर आग जली नही । फिर दोनो लड़को ने अपने अपने बैग से नोट्स निकाले और लकड़ियो के बीच रखकर आग जलाने लग गए । आग जलाने के बाद दोनो उठकर आ गए ।

टिकट खिड़की भी खुल चुकी थी । सभी टिकट लेने के लिए लाइन मे खड़े हो गए । वो दोनो लड़के भी लाईन मे खड़े थे। तभी टिकट देने वाले ने उनसे कहा कि " क्यो तुम दोनो ने उस पागल के लिए अपने नोट्स जला दिए? " दोनो लड़के बड़े ही शांत ढंग से बोले, " कोई बात नही,  हम नोट्स बना लेंगे "। यह बात वहां खड़े सभी लोग सुन रहे थे ।

इस बात को कुछ दिन बीत चुके थे ।  एक दिन  छुट्टी के बाद जब हम घर जा रहे थे तो उन दोनो लड़को मे से, जिन्होंने उस बुजुर्ग भिखारी की मदद की थी, एक लड़का बड़ा ही परेशान दिख रहा था । मैंने उस से जाकर उसकी परेशानी का कारण पूछा । उसने कहा कि उसका फोन स्टेशन पर ही कही गिर गया है । मैंने उस से कहा कि सुबह आकर स्टेशन पर ढूंढ लेना।

अगले ही दिन सुबह जब हम स्टेशन पर पहुंचे,  हम सब फोन ढूंढने लगे ।  टिकट देने वाले ने हमे देख लिया , उसने हम सब को पास बुलाया और पूछा कि, " क्या ढूंढ रहे हो?" उस लड़के ने बताया कि कल दोपहर वह यही पेड़ो के पास खड़ा था, उसका फोन भी यही कही ही गिर गया है । इतना सुनते ही टिकट वाले ने फोन निकाला और उस लड़के से पूछा ," क्या ये तुम्हारा फोन है"। लड़का फोन देखकर खुश हो गया । उसने कहा कि, " हां, ये मेरा फोन ही है । आपको  कहा से मिला?"

उस टिकट देने वाले ने बताया कि ये फोन उसे उसी बुजुर्ग भिखारी ने लाकर दिया है , जिसके लिए उन्होंने नोट्स जलाए थे। दरअसल हुआ क्या था वह लड़का पेड़ो  पास खड़ा था । उसकी पेंट की जेब से फोन नीचे गिर गया । उस बुजुर्ग भिखारी ने फोन गिरते हुए देख लिया था । इतने मे ही ट्रेन आ गई और ट्रेन पर चढ़ गया था । उस बुजुर्ग भिखारी ने फोन उठा कर उस टिकट देने वाले को दे दिया ।

                                        लेखक - रशपाल सिंह

No comments:

Post a Comment