Please Do not try to copy content

Tuesday, July 23, 2019

टूटते हुए रिश्तो को कैसे बचाए ? How to save a broken relationship? (In Hindi)

टूटते हुए रिश्तो को कैसे बचाए 
How to save a broken relationship?

आज 21 वी सदी मे जैसे जैसे आदमी ने तरक्की ( development) की है साथ मे अपने धैर्य भी खोता चला गया है। किसी भी रिशते relataionships मे धैर्य Patience का होना बहुत जरूरी है। एक रिश्ते मे भरोसा trust  बनने के लिए बहुत समय लगता है। पर कुछ गलतफहमी के कारण हम रिशतो मे कड़वाहट लाने मे समय नही लगाते। अगर इन गलतफहमीयो misunderstanding को समय से दूर  ना किया जाए तो रिश्तो  relationships मे दूरिया बढ़ती चली जाती है और रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते है। रिश्तो को टूटने से बचाने के लिए इन मे आई दूरियो के कारणो का पता होना बहुत जरूरी है।



        एक दूसरे को समय ना दे पाना। Can not give time to each other

अगर कोई भी जोड़ी couple एक दूसरे को समय नही दे पाती तो उनके रिश्तो मे दूरिया आना स्वाभाविक है। आज के इस समय मे सब अपने अपने कामो मे व्यस्त रहते है और उनके अंदर ज्यादा तनाव बढ़ जाता है। जिसके कारण वह घर आकर इस तनाव से मुक्ति के लिए या तो टीवी या फिर मोबाइल फोन मे गेम खेलकर अपना तनाव दूर करते है। ऐसे मे वह अपने पार्टनर को समय नही दे पाते। रिश्ते relationships मे नजदीकिया बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ वक्त गुजारना बहुत जरूरी है।

एक दूसरे को समझना और एक दूसरे की बातो की इज्जत करना ।
Understanding each other and respecting each other's words.

रिश्ते को अच्छे से चलाए रखने के लिए एक और महत्वपूर्ण तथ्य है एक दूसरे के साथ समझ। एक दूसरे के हालातो conditions को समझना और उसके मुताबिक ही चलना चाहिए । ऐसे मे एक दूसरे के प्रति समर्पण दिखाना बहुत जरूरी हो जाता है । कई बार हम दूसरे की कही बातो को नही मानते ऐसा एक बार नही बार बार करते है तो दूसरे के अन्दर हीन भावना पैदा हो जाती है। ऐसी आदत होने के कारण जब चार बन्दे साथ मे हो तो तब भी हम अपनी बात मनवा कर रहते है चाहे वह गलत हो या सही । तो दूसरे मे बेइज्जती insult का स्वभाव आना स्वाभाविक है । इसलिए चाहिए कि एक दूसरे की कही बातो को सम्मान दें।

        किसी एक मे बुरी आदतो का होना। Someone has bad habits.

दोनो मे से किसी एक मे बुरी आदतो का होना रिश्ते के बिगाड़ के रख देता है। यह बुरी आदते ज्यादातर नशा alcholic करना , जुआ खेलना आदि होता है। इस से घर तो बर्बाद destroy होते ही है साथ मे रिशतो का तबाह होना तो तय होता है। घर मे रोज रोज शराब पीकर आना या ओर किसी तरह नशा करके आना लड़ाई का कारण बनता है । लड़ाई कभी कभी हद से बाहर हो जाती है और हाथापाई पर उतर आते है जिस के कारण किसी को गम्भीर चोट भी आ सकती है। ऐसी लड़ाई का बच्चो के ऊपर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। इसलिए घर परिवार एवं रिशतो relationships मे शांति बनाए रखने के लिए  बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए ।

कामचोरी की आदत।
Moody habit

अगर जीवन साथी life partner मे से किसी एक मे भी कामचोरी की आदत हो तो यह भी एक कारण बन जाता है रिशतो मे खटास आने का। घर पर हम जब छोटे छोटे कामो से जी चुराते फिरते है और हर छोटे से काम के लिए अपने पार्टनर की और देखते है तो ज्यादा काम करने वाले के अन्दर चिड़चिड़ापन आ जाता है। एक दूसरे का सहयोग ना करना दूरिया तो बढाता ही है साथ मे जो तीसरा व्यक्ति आप को देख रहा हो तो वह भी समझ जाता है कि इन दोनो मे प्यार की कमी है। इसलिए घर पर अपने पार्टनर का छोटे छोटे कामो मे सहयोग दे, ऐसा करने से आपके बीच प्यार तो बढेगा ही साथ मे आप घर रह रहे और लोगो के लिए एक अच्छी मिसाल भी बन सकते है।

खराब आर्थिक स्थिति के कारण ।
Due to poor financial condition 

रिश्ते टूटने और बनने का एक महत्वपूर्ण तथ्य आर्थिक स्थिति भी है। यह देखने सुनने मे इतना महत्वपूर्ण नही लगता क्योंकि किस्से  कहानियो मे गरीबी मे भी अच्छे सम्बन्ध दिखाए जाते है। लेकिन जीवन की असलियत इसके बिल्कुल विपरीत होती है । प्यार के इलावा भी घर की दम्पति के ऊपर घर की सब जिम्मेदारी होती है जिन्हे वह सिर्फ पैसे से पूरा कर सकते है । इसका अभिप्राय यह नही कि आप अपने मन मे पैसो के प्रति लालच जगा ले। ज्यादा लालच करेंगे तो भी कही ना कही सम्बन्ध खराब होने का डर रहता है । इस कोशिश करे कि अपने घर की आर्थिक स्थिति मजबूत रखे। अगर आप के ऊपर बूरे दिन आ भी जाए तो साथ मिलकर उन बूरे दिनो का सामना करें।

भावनाओ का ना समझ पाना ।
Do not understand the feelings.

रिश्ते को बचाए रखने के लिए जैसे ऊपर दिए गए तथ्य जरूरी है वैसे ही एक-दूसरे की भावनाओ को समझना भी बहुत जरूरी है। शादी, प्रेम सम्बन्ध एक ऐसी गाड़ी की तरह होते है जिसमे भावनाओ का ईंधन जलता है। आपका पार्टनर आपसे किस समय क्या चाहता है इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है । यह दो पहिये की गाड़ी भावनाओ पर ही चलती है । शादी के रिश्ते मे आपके पार्टनर की भावनाए बढ़ी संवेदनशील हो सकती है। किसी भी खास मौके पर आप अपने पार्टनर को उपहार आदि दे। उसके साथ समय बिताए। ऐसे लमहो कॅ खास बनाने से रिशतो मे और भी मजबूती आती है।

गलतफहमियो के कारण। Due to misconceptions

अक्सर देखा गया है कुछ ऐसे रिश्ते भी होते है जो केवल गलतफहमियो के कारण खराब हो जाते है या फिर टूट जाते है। ऐसी गलतफहमीया किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पैदा होती है। जब पार्टनर मे से कोई एक आपको तरजीह ना देकर किसी तीसरे व्यक्ति को ज्यादा महत्व देने लगता है तब गलतफहमीया स्वाभाविक रूप से पैदा हो जाती है । उदाहरण के तौर पर अगर लड़की विवाद के बाद अपने पति से सलाह ना करके अपने मायके वालो से ज्यादा सलाह करे या फिर लडका सलाह करते समय अपने पत्नी को शामिल ना करे तो मन के अन्दर यह आता है कि इसके जीवन मे मेरे लिए कोई महत्व नही है। अगर इनके अलावा आप अगर किसी तीसरे व्यक्ति से साधारण बात भी कर रहे है तो अपने पार्टनर को जरूर बताए इससे आपस मे विश्वास बना रहता है।

बिना वजह शक करना।

शक ऐसे बिमारी है जिसका कोई इलाज नही होता। अगर यह शक किसी शादीशुदा दम्पति के बीच पैदा हो जाए तो रिशता दिन ब दिन कमजोर होता चला जाता है। यह शक तब पैदा होता है जब हम जरूरत से ज्यादा अपने साथी की परवाह करने लग जाते है। अपने साथी को बाहर अकेले नही जाने देते। किसी और से साधारण तरीके से बात भी नही करने देते। हम बात बात पर अपने साथी के ऊपर नजर रखना शुरु कर देते है। ऐसे मे हमे करना यह चाहिए कि बैठ कर अपने साथी के साथ खुलकर उस विषय के ऊपर बात करे जिस पर आपको शक हो रहा हो। बात करने से आपका मन तो हल्का होगा ही और आपके सारे शक भी दूर हो जाएगे।

गलती को स्वीकार ना करना। 

Do not accept the mistake.

झगड़े की ओर वजह होती है गलती को स्वीकार ना करना जब हम छोटी छोटी बातो पर लड़ने झगड़ने लग जाते है तो कई बार यह झगड़े बहुत आगे तक बढ़ जाते है। अगर किसी एक से कोई गलती हो भी जाए तो थोड़ी सी हिम्मत और धैर्य दिखाए, अपने साथी से माफी मांगने मे संकोच ना करे। वैसे भी अगर एक छोटी सी माफी से झगड़ा सुलझ जाए तॅ इससे बढ़िया क्या हो सकता है। गलती को स्वीकार करना और बीती बातो को भूल जाना ही ठीक रहता है।

Popular Posts



Tips to keep your health healthy in hindi | सेहत को ठीक रखने के टिप्स
How to motivate your children to study? अपने बच्चो को पढ़ाई के लिए कैसे प्रेरित करे?
Pspcl lineman recruitment 2019

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मेहनत | Mehnat | shayari | Best Motivational shayari

कहीं तो मेहनत से बोए हुए,  खेतो के खेत डूब जाते है । और कहीं जमीन jameen पर यूं ही बिखरे हुए बीज भी उग आते है। कई तो सात जन्मों की कसमे...