यात्रा सभी के जीवन का बहुत अहम हिस्सा part होती है। इस आर्टिकल से आपको यात्रा से पहले कैसी तैयारी करनी है, इस बात का अंदाजा हो जाएगा । यात्राएं travelling, बहुत तरह की होती है। कोई व्यक्ति घूमने फिरने के लिए जाता है तो कोई अपने व्यापार business सम्बन्ध मे। कई व्यक्ति अपने खेलो की वजह से दूसरे देशो foreign countries मे जाते है। बच्चे तो अक्सर छुट्टियों के दिनो अपने रिश्तेदारो या किसी पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए जाते है।
यह यात्राएं व्यक्ति को आनंदित तो करती ही है साथ मे व्यक्ति के ज्ञान knowledge मे भी बढ़ोतरी करती है। यात्रा छोटी हो या लम्बी अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा झाए और सावधानियां caution ना बरती जाए तो यह कषट का कारण बन सकती है। इसलिए किसी भी यात्रा से पहले इसकी पूरी तैयारी करना आवश्यक होता है। मैं आशा करता हू कि इस आर्टिकल से आपको मदद मिलेगी।
यात्रा से पहले यात्रा संबंधी कुछ बातो का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जैसे कोई व्यक्ति व्यापार के सम्बन्ध से यात्रा पर जाना जाता है। अगर वह दूर कही दूसरे राज्य state या देश मे जाना जाता है तो उसे पहले निर्णय करना होता है कि वह ट्रेन से जाए या फिर हवाई जहाज airoplane से। उसे ट्रेन के समय के बारे मे पहले से ही पता होना चाहिए। अगर वह किसी पास वाले शहर मे जाना चाहता है तो अपनी गाड़ी car का प्रयोग कर सकता है।
अगर वह किसी दूसरे देश मे जाना चाहता है तो इसके लिए उसके पास एक पासपोर्ट passport होना जरूरी है। इसके इलावा उसके पास यात्रा के सभी जरूरी कागजात documents होने चाहिए ताकि दूसरे देश मे जाकर उसे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
How to book tickets of train and airoplane?
ट्रेन और एयरोप्लेन के टिकट कैसे बुक करें?
अगर आप यात्रा के लिए ट्रेन या हवाई जहाज की टिकट खरीदना चाहते है तो इस के लिए बहुत सी आनलाईन साईट online sites है जिसके द्वारा आप अपनी मर्जी की तिथि date के अनुसार टिकट खरीद सकते है। इसी तरह आप ट्रेन train की आनलाइन टिकट खरीद सकते है। आनलाइन का एक फायदा यह भी है कि आज कल कैशबैक जैसी सुविधाए उपलब्ध होती है।
अगर आपको आनलाइन टिकट खरीदना नही आता तॅ आप टिकट काउंटर counter से जाकर टिकट खरीद सकते है। आजकल तो बाजार मे बहुत सारे मान्यता affiliated प्राप्त टिकट काउंटर भी खुले हुए है आप वहा से जाकर टिकट खरीद सकते है।
What caution is there during the trip?
यात्रा के दौरान क्या सावधानी बरतें?
1. अगर आप घूमने के लिए जा रहे है तो सबसे पहले अपनी छुटिया देखे। उस हिसाब से यात्रा का SCHEDULE तैयार करे।
2. अगर आप अपनी गाड़ी car मे जा रहे है तो उस गाड़ी की जांच अच्छे से करवा लें।
3. जिस भी जगह घूमने जाना चाहते है वहा के मौसम wheather conditions के बारे मे पता करके ही चले।
4. जरूरी दवाईयां medicines और कपडे भी साथ मे ले जाए।
5. अगर आप बस या ट्रेन से जा रहे है तो इनके जाने और वापस आने के समय के बारे मे पहले ही पता लगा लें।
यह यात्राएं व्यक्ति को आनंदित तो करती ही है साथ मे व्यक्ति के ज्ञान knowledge मे भी बढ़ोतरी करती है। यात्रा छोटी हो या लम्बी अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा झाए और सावधानियां caution ना बरती जाए तो यह कषट का कारण बन सकती है। इसलिए किसी भी यात्रा से पहले इसकी पूरी तैयारी करना आवश्यक होता है। मैं आशा करता हू कि इस आर्टिकल से आपको मदद मिलेगी।
How to prepare before traveling? यात्रा से पहले की तैयारी कैसे करे?
यात्रा से पहले यात्रा संबंधी कुछ बातो का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जैसे कोई व्यक्ति व्यापार के सम्बन्ध से यात्रा पर जाना जाता है। अगर वह दूर कही दूसरे राज्य state या देश मे जाना जाता है तो उसे पहले निर्णय करना होता है कि वह ट्रेन से जाए या फिर हवाई जहाज airoplane से। उसे ट्रेन के समय के बारे मे पहले से ही पता होना चाहिए। अगर वह किसी पास वाले शहर मे जाना चाहता है तो अपनी गाड़ी car का प्रयोग कर सकता है।
अगर वह किसी दूसरे देश मे जाना चाहता है तो इसके लिए उसके पास एक पासपोर्ट passport होना जरूरी है। इसके इलावा उसके पास यात्रा के सभी जरूरी कागजात documents होने चाहिए ताकि दूसरे देश मे जाकर उसे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
How to book tickets of train and airoplane?
ट्रेन और एयरोप्लेन के टिकट कैसे बुक करें?
अगर आप यात्रा के लिए ट्रेन या हवाई जहाज की टिकट खरीदना चाहते है तो इस के लिए बहुत सी आनलाईन साईट online sites है जिसके द्वारा आप अपनी मर्जी की तिथि date के अनुसार टिकट खरीद सकते है। इसी तरह आप ट्रेन train की आनलाइन टिकट खरीद सकते है। आनलाइन का एक फायदा यह भी है कि आज कल कैशबैक जैसी सुविधाए उपलब्ध होती है।
अगर आपको आनलाइन टिकट खरीदना नही आता तॅ आप टिकट काउंटर counter से जाकर टिकट खरीद सकते है। आजकल तो बाजार मे बहुत सारे मान्यता affiliated प्राप्त टिकट काउंटर भी खुले हुए है आप वहा से जाकर टिकट खरीद सकते है।
What caution is there during the trip?
यात्रा के दौरान क्या सावधानी बरतें?
1. अगर आप घूमने के लिए जा रहे है तो सबसे पहले अपनी छुटिया देखे। उस हिसाब से यात्रा का SCHEDULE तैयार करे।
2. अगर आप अपनी गाड़ी car मे जा रहे है तो उस गाड़ी की जांच अच्छे से करवा लें।
3. जिस भी जगह घूमने जाना चाहते है वहा के मौसम wheather conditions के बारे मे पता करके ही चले।
4. जरूरी दवाईयां medicines और कपडे भी साथ मे ले जाए।
5. अगर आप बस या ट्रेन से जा रहे है तो इनके जाने और वापस आने के समय के बारे मे पहले ही पता लगा लें।
No comments:
Post a Comment