दुनिया में माँ जैसा प्यार कोई नही देता।
हजार रिश्ते हो चाहे, पर माँ की जगह कोई नही लेता।
रशपाल सिंह ।
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
इन हवाओं मे, इन सांसो मेपतों की हलचल मे, दिल की धड़कन मे
जैसे सुबह देखकर खिलता गुलाब का लाल चेहरा
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
चिड़ियों की चह़को मे, फूलो की महको मे
रात तारों मे, मेरे आंसू सारो मे
जैसे चांदनी रात मे, चलता साया साथ मेरा
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
मेरी जीत मे, मेरी हार मे
जो अधूरे रह गए हर सवाल मे
मेरा दिल भी अब ना रहा दिल मेरा ।
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
Written by - Rashpal Singh
रात तारों मे, मेरे आंसू सारो मे
जैसे चांदनी रात मे, चलता साया साथ मेरा
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
मेरी जीत मे, मेरी हार मे
जो अधूरे रह गए हर सवाल मे
मेरा दिल भी अब ना रहा दिल मेरा ।
जहाँ जाऊ, चले ख्याल साथ तेरा।
Written by - Rashpal Singh
मैंने उसे छोड़ा, गलती मेरी थी
लेकिन उसकी बददुआ का असर तब पता चला
जब जिंदगी मे अकेले रह गए और वो भी पराया हो गया।
लेकिन उसकी बददुआ का असर तब पता चला
जब जिंदगी मे अकेले रह गए और वो भी पराया हो गया।
Written by - Rashpal Singh
अगर यकीन नही
पूछ के देख कुदरत के नजारो को,
तुझे देख के उन्हे भी जिन्दगी खूबसूरत लगती है ।
तू चलता जा, मिल जाएगी मंजिल तुझे
क्योंकि हर रात के बाद दिन होता है ।
तुझे तेरे ख्यालो मे मेरी सूरत धुंधली लगती है।
मगर मेरे ख्यालो मे तेरी पूरी सूरत बनती है।अगर यकीन नही
पूछ के देख कुदरत के नजारो को,
तुझे देख के उन्हे भी जिन्दगी खूबसूरत लगती है ।
Written by - Rashpal Singh
ना डर, इस अंधेरे रास्ते से
जिंदगी का रास्ता कठिन होता है ।तू चलता जा, मिल जाएगी मंजिल तुझे
क्योंकि हर रात के बाद दिन होता है ।
By Rashpal singh
No comments:
Post a Comment