सुबह देर से उठकर मेरा नहाना था
सिर दर्द, बुखार और पेट दर्द
रोज का मेरा बहाना था
लेकिन वो साईकिल, स्कूल बस और दोस्तों की टोलियां
मेरी खुशी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
चलते लेक्चर मे, बेग खोलकर टिफिन मुझ को खाना था
बिना मतलब की बातों पर हंसना और हंसाना था
वो एक दूसरे पर चाक फेंकना
बेइज्जती करना, गर्दन पर थप्पड़ लगाना
सबकी खुशी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
रटटे बहुत लगाए हमने, पर पल्ले कुछ ना पड़ा हमको
टीचर ने सजा दी बहुत, पर असर कुछ ना हुआ हमको
लेकिन इम्तिहान मे पर्ची बना कर
जूतों, टाई और पैन मे छिपाना
हमारी कला के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
आधी छुट्टी का रहता था इंतजार हम सबको
अपने अपने चांद को निहारने साथ वाली क्लास जाना था सबको,
वो प्यार की आंख मिचौली, रास्ते मे इंतजार और लव लेटर
हमारे आशिकी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
Written by - Rashpal Singh
Tu Jab Se Milli Hai | Shayari | तू जब से मिली है
तू जब से मिली है,
तूने ..
सिखा दिया है तन्हाई मे भी मुस्कुराना।
यूं ही नही मेरे चेहरे पर रौनक रहती अब,
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
जैसे अब तक साथ निभाया
मैंने ..
सारी जिंदगी तेरे संग है साथ निभाना
यूं ही नही, ये दिवानापन मेरे अंदर
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
मेरे दिल की हर धड़कन अब तेरा ही नाम लेगी
ये मेरे दिल ने है माना ..
यूं ही नही तुझे देखकर मेरा दिल नाच उठता अब
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
की है जादूगरी तुमने बहारों पर भी,
फूलों का चमन भी हो गया है तेरा दीवाना
यूं ही नही मदहोश रहती ये हवाएं जहा से तू गुजरती है अब
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
Written by - Rashpal Singh
Khoobsurati |Shayari
हम विचारों को छोड़ जब खूबसूरती का अंदाजा लिबास से लगाने लग जाते है,
तो हमें बनाने वाली कायनात भी शर्मिंदा हो उठती है।
Written by - Rashpal Singh
अगर सफलता चाहिए,
तो खुद को माहौल के रंग मे मत रंगो,
उल्टा माहौल को अपने रंग मे रंगो।
Written by - Rashpal Singh
तेरा हाथ थामा है आज से
तुझसे वफा निभाओंगा ये वादा है मेरा
और तू भी चलना जिंदगी भर साथ मेरे
अब से तेरे बिना जीवन आधा है मेरा।
Written by - Rashpal Singh
प्रयास | Pryas | shayari
लाख बहाने बनाता है।
और मुश्किल राहों से डरता है।
बिना प्रयास किए फिर,
फल की उम्मीद क्यों करता है।
Written by - Rashpal Singh
चूल्हा |Chulha | Hindi kavita
चाहता हू मैं, मेरे घर का चूल्हा जलता रहे..
दुनिया की हर खुशी से मेरे घर का आंगन भरता रहे।
अपने परिवार के अरमानो के लिए,
मैने अपने हर एक अरमान को तोड़ा है,
यूं ही नही मैंने अपने घर को छोड़ा है।
Written by - Rashpal Singh
लिखने दे | likhne de | Best hindi shayari
लिखने दे शायरी तुझ पे
हर पल हर घड़ी ।
अगर ऊंचाईयां ना सही तो,
कौन सा मौत की खाई मे धक्का दे रही है तू।
अगर दोनो का प्यार ना बन सका
कम से कम ,
शायरी लिखने के लिए तन्हाई तो दे रही है तू।
Written by - Rashpal Singh
मोहब्बत या शक | Mohhabat ja shak
अच्छा क्यों नही लगता तुझे, मेरे लबों से किसी दूसरे का जिक्र करना ।
ये मोहब्बत है या शक ... !
तेरा बात बात पर मेरा यूं फिक्र करना।
Written by - Rashpal Singh
बदले अंदाज | Badle Andaz | Top Shayari
पहले था प्यार उनकी आंखो मे
लेकिन अब
अक्षो के बदले अंदाज नजर आते है।
Written by - Rashpal Singh
सिर दर्द, बुखार और पेट दर्द
रोज का मेरा बहाना था
लेकिन वो साईकिल, स्कूल बस और दोस्तों की टोलियां
मेरी खुशी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
चलते लेक्चर मे, बेग खोलकर टिफिन मुझ को खाना था
बिना मतलब की बातों पर हंसना और हंसाना था
वो एक दूसरे पर चाक फेंकना
बेइज्जती करना, गर्दन पर थप्पड़ लगाना
सबकी खुशी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
रटटे बहुत लगाए हमने, पर पल्ले कुछ ना पड़ा हमको
टीचर ने सजा दी बहुत, पर असर कुछ ना हुआ हमको
लेकिन इम्तिहान मे पर्ची बना कर
जूतों, टाई और पैन मे छिपाना
हमारी कला के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
आधी छुट्टी का रहता था इंतजार हम सबको
अपने अपने चांद को निहारने साथ वाली क्लास जाना था सबको,
वो प्यार की आंख मिचौली, रास्ते मे इंतजार और लव लेटर
हमारे आशिकी के हिस्से थे
आज, सुनाओ तुम सबको
मेरे स्कूल मे क्या क्या किस्से थे।
Written by - Rashpal Singh
Tu Jab Se Milli Hai | Shayari | तू जब से मिली है
तू जब से मिली है,
तूने ..
सिखा दिया है तन्हाई मे भी मुस्कुराना।
यूं ही नही मेरे चेहरे पर रौनक रहती अब,
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
जैसे अब तक साथ निभाया
मैंने ..
सारी जिंदगी तेरे संग है साथ निभाना
यूं ही नही, ये दिवानापन मेरे अंदर
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
मेरे दिल की हर धड़कन अब तेरा ही नाम लेगी
ये मेरे दिल ने है माना ..
यूं ही नही तुझे देखकर मेरा दिल नाच उठता अब
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
की है जादूगरी तुमने बहारों पर भी,
फूलों का चमन भी हो गया है तेरा दीवाना
यूं ही नही मदहोश रहती ये हवाएं जहा से तू गुजरती है अब
वजह है...
तेरी दिलकश अदाएं , वो तेरा शरमा नज़रे झुकाना।
Written by - Rashpal Singh
Khoobsurati |Shayari
हम विचारों को छोड़ जब खूबसूरती का अंदाजा लिबास से लगाने लग जाते है,
तो हमें बनाने वाली कायनात भी शर्मिंदा हो उठती है।
Written by - Rashpal Singh
अगर सफलता चाहिए,
तो खुद को माहौल के रंग मे मत रंगो,
उल्टा माहौल को अपने रंग मे रंगो।
Written by - Rashpal Singh
तेरा हाथ थामा है आज से
तुझसे वफा निभाओंगा ये वादा है मेरा
और तू भी चलना जिंदगी भर साथ मेरे
अब से तेरे बिना जीवन आधा है मेरा।
Written by - Rashpal Singh
प्रयास | Pryas | shayari
लाख बहाने बनाता है।
और मुश्किल राहों से डरता है।
बिना प्रयास किए फिर,
फल की उम्मीद क्यों करता है।
Written by - Rashpal Singh
चूल्हा |Chulha | Hindi kavita
चाहता हू मैं, मेरे घर का चूल्हा जलता रहे..
दुनिया की हर खुशी से मेरे घर का आंगन भरता रहे।
अपने परिवार के अरमानो के लिए,
मैने अपने हर एक अरमान को तोड़ा है,
यूं ही नही मैंने अपने घर को छोड़ा है।
Written by - Rashpal Singh
लिखने दे | likhne de | Best hindi shayari
लिखने दे शायरी तुझ पे
हर पल हर घड़ी ।
अगर ऊंचाईयां ना सही तो,
कौन सा मौत की खाई मे धक्का दे रही है तू।
अगर दोनो का प्यार ना बन सका
कम से कम ,
शायरी लिखने के लिए तन्हाई तो दे रही है तू।
Written by - Rashpal Singh
मोहब्बत या शक | Mohhabat ja shak
अच्छा क्यों नही लगता तुझे, मेरे लबों से किसी दूसरे का जिक्र करना ।
ये मोहब्बत है या शक ... !
तेरा बात बात पर मेरा यूं फिक्र करना।
Written by - Rashpal Singh
बदले अंदाज | Badle Andaz | Top Shayari
पहले था प्यार उनकी आंखो मे
लेकिन अब
अक्षो के बदले अंदाज नजर आते है।
Written by - Rashpal Singh
Whats App / Facebook Status And Hindi Shayari
Love shayari || Motivational Shayari
Breakup shayari || Girlfriend Shayari
Love shayari || Motivational Shayari
Breakup shayari || Girlfriend Shayari
कहानियां पढ़े
समय की अहमियत |
1000 की दौड़ |
No comments:
Post a Comment