Please Do not try to copy content

Thursday, May 21, 2020

Motivational Hindi Poetry



किसी की चुप्पी को कमजोरी मत समझना, अक्सर
तूफान से भी ज्यादा तेज होते है जो शोर नही करते।

ज्यादा बातों मे विश्वास नही उन्हें, हां और ना के बिना कोई बात और नही करते ।
अक्सर..
तूफान से भी ज्यादा तेज होते है जो शोर नही करते।

कितनी भी मुश्किले आ जाए राह मे, ध्यान सिर्फ मंजिल की तरफ और मंजिल के बिना ध्यान कही ओर नही करते ।
अक्सर..
तूफान से भी ज्यादा तेज होते है जो शोर नही करते

बहुत कोशिश करते है लोग हौंसला तोड़ने का,
ये उन चंद लोगों की बातों की तरफ गौर नही करते।
अक्सर..
तूफान से भी ज्यादा तेज होते है जो शोर नही करते

      Written by Rashpal Singh

तेरी कड़ी मेहनत ने ले जाना है, मंजिल तक तुझे।
ये तेरा वहम है कि किस्मत बनाएगी कल तेरा।
                      Written by - Rashpal Singh



मुझे गलती का अहसास आज हुआ , उस वक़्त
लौट के ना तेरे पास गया ।
पर सजदा करता हू मैं, तेरी पाक मोहब्बत को,
तेरी शिद्दत को, तेरे हर उस पल को....
जो मेरे इंतजार मे गुजर गया ।

पछताता हो अब मैं, जो लाजिमी है
किया था, तुमने भरोसा मुझ पर
वो था मैंने कहीं खो दिया ।
पर सजदा करता हू मैं, उस हर एक नजारे को,
उस लम्हे को, उस सपने को...
जो तेरी मोहब्बत मे देख लिया ।

                  Written by - Rashpal Singh



 Page  1   2  3  4  5  6  7

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मेहनत | Mehnat | shayari | Best Motivational shayari

कहीं तो मेहनत से बोए हुए,  खेतो के खेत डूब जाते है । और कहीं जमीन jameen पर यूं ही बिखरे हुए बीज भी उग आते है। कई तो सात जन्मों की कसमे...